दक्षिण अफ्रीका की जीत को तूल नहीं दे रहा न्यूजीलैंड
वेलिंगटन | न्यूजीलैंड के हरफनमौला ग्रांट एलियोट ने कहा कि उन्होंने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत पर ज्यादा गौर नहीं किया है और उनका ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की तैयारी पर है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मैच के विजेता का सामना अगले मंगलवार को आकलैंड में होने वाले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा ।एलियोट ने कहा ,‘ मैने दक्षिण अफ्रीका का मैच ज्यादा नहीं देखा लेकिन इतना जानता हूं कि उनकी जीत शानदार रही।’ उन्होंने कहा ‘ हम वेस्टइंडीज मैच पर फोकस कर रहे हैं । यदि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए , तब दक्षिण अफ्रीका पर ध्यान देंगे ।’ उन्होंने कहा ,‘ हम विश्व कप जीतने के इरादे से खेल रहे हैं । वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है और यह अहम मैच है । हर टीम के पास मैच विनर है लिहाजा यह रणनीति पर अमल करने और दबाव का बखूबी सामना करने की बात है ।’