बंद पड़े कारखाने से 20 लाख की चोरी

बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में चौकीदारों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

मुरैना/बानमोर। औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृष्णा इलेक्ट्रिकल फैक्ट्री में घुसकर 10 हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदारों को बंधक बनाकर 20 लाख का माल ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर लिया और बे-खौफ निकलकर चलते बने। औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों द्वारा की गई इस लूट व चोरी की वारदात से बानमोर का औद्योगिक जगत बुरी तरह से हलाकान है। घटना की सूचना फैक्ट्री के प्रबंधक महेन्द्र ने बानमोर थाने में दी जिस पर से पुलिस ने जबरन चोरी का मामला फिलहाल दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार सोमवार-मगलवार की दरम्यानी रात 12 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली साथ लेकर आए 10 हथियारबंद बदमाशों ने औद्योगिक क्षेत्र में चौकीदारों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की तथा फैक्ट्री में लगी हाईपावर इलेक्ट्रिकल 6 मोटरें खोल लीं। इसके साथ ही फैक्ट्री के अंदर गोदाम में रखे कॉपर की केबलों के रोल खाली कर 2400 किलो केबिल ट्रॉली में भर ली। इसके साथ ही बदमाशों को जो भी सामान फैक्ट्री के अंदर ले जाने लायक लगा वह भी उठा लिया।घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने फैक्ट्री के अंदर रहने वाले सुपरवाइजर केपी सिंह की पत्नी व उसके साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाया और उनके घर से एक मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जंजीर, 5 हजार रुपए नगद अपने कब्जे में ले लिये, उधर फैक्ट्री के अंदर रहने वाले चौकीदार सुरेश मिश्रा, भारत यादव, ओमवीर व सलीम खां को बंधक बनाकर बदमाशों ने फैक्ट्री से कॉपर की केबलें भरना शुरू कर दिया और मोटरें खोल लीं। बताया गया है कि उक्त फैक्ट्री 5 सितम्बर 2014 से बंद पड़ी हुई है। फैक्ट्री मालिक ने यहां काम करने वाले अधिकांश कर्मचारियों को हिसाब कर नौकरी से हटा दिया। बंद फैक्ट्री में करोड़ों रूपये का माल भरा पड़ा है, जहां केवल 5-6 चौकीदार फैक्ट्री की देखभाल करते हैं। इस उद्योग में विद्युत केबलें बनाने का कारोबार चलता था जो वर्तमान में बंद था लेकिन पुराना स्टॉक गोदाम में भरा हुआ था।

''फैक्ट्री के प्रबंधन की ओर से चोरी गये माल की पूरी जानकारी व बिल अभी नही दिये गये हैं, उनके बताये अनुसार भादंस की धारा 382, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।''

शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, टीआई बानमौर

Next Story