आयोग ने मांगी नन रेप कांड की रिपोर्ट

आयोग ने मांगी नन रेप कांड की रिपोर्ट
X

नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित एक मिशनरी स्कूल में पिछले दिनो हुये नन गैंगरेप मामले की रिपोर्ट राज्य की सरकार से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी है। इस संबंध में आयोग ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि इसके पहले धानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जवाब मांग चुके है। बुधवार को आयोग ने जारी नोटिस में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से अभी तक की कार्रवाई के बारे में तो जानकारी देने के लिये कहा ही है, दो सप्ताह तक रिपोर्ट हर हाल में पेश करने का आदेश भी दिया गया है।
आपको बता दें कि नदिया जिले में स्थित एक मिशनरी स्कूल में डकैती करने वाले गिरोह के लोगों ने विरोध करने वाली 71 वर्षीय नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। गैंगरेप मामले को राज्य की सीएम ममत बनर्जी ने गंभीरता से लेते हुये सीआईडी जांच के आदेश पहले ही जारी कर दिये है, जबकि विधानसभा में इस मामले को लेकर विपक्षी दल हंगाम खड़ा कर चुका है। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 15 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है वहीं आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस की ओर से एक लाख रूपये देने का ऐलान भी किया गया है।

Next Story