Home > Archived > रंजिश के चलते लाठी-फरसों से हमला, चार घायल

रंजिश के चलते लाठी-फरसों से हमला, चार घायल

मुरैना | देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में पड़ोसियों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश के चलते आज सुबह नाथूसिंह सिकरवार व उसके परिजनों पर अनार सिंह सिकरवार के परिवार के लोगों ने लाठी-फरसों से हमला कर दिया जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी देवगढ़ एमएस कौरव ने बताया कि ताजपुर निवासी अनार सिंह सिकरवार व नाथूसिंह सिकरवार दोनों पड़ोस में रहते हैं तथा दोनों के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही थी। सोमवार की सुबह नाथूसिंंह व उसके लड़कों सहित आधा दर्जन लोगों ने अनार सिंह सिकरवार उसकी पत्नी लहरीबाई व पुत्र प्रहलाद सिकरवार व परिवार की एक अन्य महिला पर लाठी-फरसों से हमला कर दिया जिसमें उन्हें चोंटे आईं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है तथा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 10/15 दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Updated : 17 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top