राजेश गर्ग 'आप' की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित
X
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने बागी नेता और पूर्व विधायक राजेश गर्ग को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी का कहना है कि राजेश के खिलाफ यह कदम उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उठाया गया है। राजेश गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल का यह ऑडियो स्टिंग टेप मीडिया में लीक किया, जिसके चलते पार्टी की छवि काफी खराब हुई है। दूसरी ओर राजेश गर्ग ने इस मामले में कुमार को विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में गर्ग ने कुमार विश्वास पर मानहानि का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार विश्वास ने राजेश गर्ग को अवसरवादी और ब्लैकमेलर कहा था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने दावा किया था कि जब से उन्होंने पिछले साल सरकार बनाने के लिए छह कांग्रेसी विधायकों को लाने की कोशिश करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है, तब से उन्हें दो बार धमकी मिल चुकी है। गर्ग ने कहा था कि जिस व्यक्ति ने उन्हें फोन किया, उसने अंजान नंबर का इस्तेमाल किया और मुझ से कहा कि क्या मैं जिंदा रहना चाहता हूं। गर्ग ने कहा, मुझे एक अपरिचित नंबर से फोन आया, जिसके बाद मैंने प्रशांत विहार थाना में संपर्क किया था। उन्होंने ऑडियो सीडी ले ली है और मेरे नंबर को निगरानी में रखा है।
उन्होंने कहा कि मुझे धमकी भरा एक और कॉल किया गया था और वह अंतरराष्ट्रीय नंबर था।