113 नि:शक्तों की चलित न्यायालय में हुई सुनवाई

भिण्ड। आयुक्त नि:शक्तजन म.प्र. भोपाल बलजीत सिंह मैनी की उपस्थिति में नि:शक्तजनों के लिए चलित न्यायालय का आयोजन निराश्रित भवन भिण्ड पर किया गया। इस दौरान 113 प्रकरणों को पंजीयन कर नि:शक्तजनों की शिकायत व समस्याएं सुनी गईं। चलित न्यायालय शिविर पर जनपद पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतुल सक्सेना, जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड से अभय कुमार सिन्हा, रोजगार कार्यालय से एमके श्रीवास्तव, जिला पंचायत भिण्ड से सहायक परियोजना अधिकारी अशोक सिंह धुरैया एवं ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र से लेकर आए नि:शक्तजनों का चलंत न्यायालय में सुनवाई पूर्व पंजीयन किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एसबी कबीरपंथी से मिली जानकारी के अनुसार नि:शक्तजनों के लिए चलित न्यायालय में भेदभाव/ बाधारहित से संबंधित शिकायत का एक, शिक्षा से संबंधित का एक, कृत्रिम अंग/उपकरण के 12, मेडीकल प्रमाण पत्र के 65, रोजगार से संबंधितों के 19, एवं पेंशन योजना से संबंधित 15 शिकायतों पर सुनवाई की गई।
