Home > Archived > रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े

रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े

दतिया। पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम लांच में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक-दूसरे पर पर पथराव किया गया और मारपीट की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नबाव सिंह के मकान के पास ग्राम कुलैथ में कमल सिंह पुत्र सीताराम जाटव एवं सीताराम पुत्र मातादीन जाटव ने पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर क्षतिराम पुत्र बटोली जाटव उम्र 38 वर्ष निवासी कुलैथ को पत्थर फेंककर मारे और मारपीट की। इसके बाद दूसरे पक्ष के सीताराम पुत्र लक्ष्मण जाटव, धर्मेन्द्र, श्रीराम जाटव, नरेन्द्र पुत्र मुखराम जाटव, छविराम पुत्र बटोली जाटव निवासी कुलैथ ने कमल पुत्र सीताराम जाटव उम्र 27 वर्ष कुलैथ को उसके मकान के सामने जाकर पत्थर मारे और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
इसी क्रम में थाना डीपार के पंचायत भवन के पास ग्राम रूहेरा में सोनू उर्फ जनक सिंह दीपक उर्फ पप्पू सिंह, वीरसिंह, मानवेन्द्र सिंह जाति गुर्जर ने एकराय होकर कुलदीप सिंह पुत्र अनुरुद्ध सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष रूहेरा की रास्ता रोककर मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।
इधर श्रीमती रमा पत्नी मलखान सिंह रावत उम्र 26 वर्ष मड़ोरा उपसरपंच के निर्वाचन में मतदान कर घर जा रही थी तभी बड़ौनी थाना क्षेत्र की सनई ग्राम पंचायत भवन के सामने आरोपी रामू पंडित, रामशरण, केशव सिंह, राघवेन्द्र सिंह निवासी मड़ोरा ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। 

Updated : 13 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top