बाल-बाल बची रांची राजधानी, ट्रेन से अलग हुआ इंजन


आगरा | रांची से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। शिकोहाबाद स्टेशन से दो किमी पहले ट्रेन की कपलिंग खुलने से इंजन तेज झटका देते हुए बोगी से अलग हो गया। पता लगने पर ड्राइवर ने शिकोहाबाद स्टेशन पर इंजन रोका। बाद में इंजन को वापस लाकर बोगी से जोड़ा गया। लगभग दो घंटे बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।
2439 अप रांची राजधानी एक्सप्रेस सुबह 8.30 बजे शिकोहाबाद से गुजर रही थी। स्टेशन से दो किलोमीटर पहले कपलिंग खुलने से इंजन बोगी अलग हो गए। तेज झटका लगने से सो रहे अधिकांश यात्री जग उठे और हड़कंप मच गया। ट्रेन के गार्ड ने ड्राइवर को तुरंत वाकी-टाकी पर बोगी के इंजन से अलग होने की सूचना दी। ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ इंजन शिकोहाबाद स्टेशन पर रोका। करीब दो घंटे बाद बोगियों को इंजन से जोड़कर वापस दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रफ्तार के झटके से बोगियां पटरी से उतर सकती थीं​, लेकिन शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ। फिलहाल रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Next Story