पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
X

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल अभी थमी ही नहीं थी कि पाकिस्तान ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ देर से चुप रहने के बाद आज फिर पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जानकारी के अनुसार आज पाक रेंजरों ने सांबा सेक्टर में दो राउंड फायर दागे। उकसावे की रणनीति के तहत सीमा पार से भारतीय पोस्टों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है।
सूत्रों का अनुसार पाक रेंजरों की तरफ से गोलाबारी शुरू होते ही सीमा पर तैनात जवान सतर्क हो गए और मोर्चा संभाल लिया। पाक रेंजरों ने एलएमजी से दो राउंड फायर किए। हालांकि दो राउंड के बाद उस पार से कोई फायर नहीं किया गया।
भारतीय जवानों ने जवाब देने उचित नहीं समझा। सूत्रों का कहना है कि उकसावे की रणनीति के तहत उस पार से फायर किए जा रहे हैं ताकि सीमा पर तनाव का माहौल बना रहे। 

Next Story