रैलिंग न लगने से नहर पर हादसे की आशंका

एक साल पहले जीप गिरी थी नहर में

मुरैना/सबलगढ़। कस्बे से एक किलोमीटर दूर स्थित सुनहेरा मुख्य कैनाल पर रैलिंग न लगाए जाने से वहां हादसे की आशंका बनी हुई है। रैलिंग न होने के कारण बीते साल एक जीप नहर में गिर गई थी। जिससे एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।
सुनहरा हैड से कैनाल को दो भागों में विभाजित किया गया है। एक एबीसी(अंबाह ब्रांच कैनाल) तथा दूसरी एमबीसी(मुरैना ब्रांच कैनाल) ब्रांच शुरू हुई है। जिस स्थान पर दोनों ब्रांचों को अलग-अलग किया गया है, वहां नहर के पुल अपेक्षाकृत संकरे है। जिसके कारण वहां से चालकों को वाहन निकालने में परेशानी होती है। तेज रफ्तार में वाहन निकालने के फेर में कई बार वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो जाते है। जिसके कारण इस स्थान पर नहर किनारे रैलिंग लगाए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी।
बीते साल हादसा होने पर मौके पर पहुंचें सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने नहर के दोनों किनारों पर रैलिंग लगाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी रैलिंग नहीं लगाई जा सकी है।
क्रॉस रेग्युलेटरी पुलिया पर बीते साल हुआ था हादसा
नहर की क्रॉस रेग्युलेटरी पुलिया पर बीते साल एक जनवरी को एक बुलेरो जीप नहर में गिर गई थी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोग घायल हुए थे।
नहर होकर झुण्डपुरा, आगरा तक जाता है रास्ता
सुनहरा हैड से एबीसी कैनाल के सहारे झुण्डपुरा और सिकरौदा मुरैना से रास्ता आगरा तक जाता है। जिसके कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा रहती है। संकरी पुलिया पर तेज रफ्तार में वाहन निकालने के दौरान दुघर्टना की आशंका भी बनी रहती है।


Next Story