Home > Archived > धोनी की भूमिका इस विश्वकप में अहम

धोनी की भूमिका इस विश्वकप में अहम


नई दिल्ली। मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय कप्तान चंदू बोर्डे का मानना है कि 2011 की विश्व चैंपियन टीम के कई खिलाडियों की गैरमौजूदगी में भारत का भाग्य काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किस तरह से टीम इंडिया की अगुवाई करते हैं।
मौजूदा चैंपियन टीम इस बार युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर तथा संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर के बिना खेल रही है जो 2011 विश्व कप के सदस्य थे। पिछले टूर्नामेंट के केवल चार खिलाडी ही वर्तमान टीम के सदस्य हैं।
बोर्डे ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारी टीम अनुभवी नहीं है। यह युवा और अनुभव का मिश्रण है लेकिन इस तरह के विश्व कप मैचों और परिस्थितियों में कप्तान की भूमिका अहम होती है. हमारे कप्तान के पास बहुत अधिक अनुभव है. वह शांतचित है और जानता है कि खिलाडियों को कैसे प्रेरित कना है. मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण होगा। विश्व कप 1983 की चैंपियन टीम का चयन करने वाली चयनसमिति के सदस्यों में शामिल 80 वर्षीय बोर्डे चाहते हैं विराट कोहली को 14 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अधिक से अधिक बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए।

Updated : 8 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top