Home > Archived > फलदान में मिले सात लाख चोरी

फलदान में मिले सात लाख चोरी

ग्वालियर। गोला का मंदिर पर स्थित बृज वाटिका में बेटे के फलदान कार्यक्रम में वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष को दिए गए सात लाख रुपये अज्ञात चोर चुरा ले गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा गुरूवार की रात नारायण दास पुत्र गोपीलाल शर्मा निवासी डी-2 प्रगति विहार के बेटे शिवेन्द्र का लगुन एवं फलदान कार्यक्रम गोला का मंदिर स्थित बृज वाटिका में आयोजित हुआ। फलदान कार्यक्रम में वधू पक्ष की ओर से फलदान की भेंट के रूप में 7 लाख 51 रुपये रखा थाल शिवेन्द्र के हाथ में रखा। शिवेन्द्र के पिता नारायण दास शर्मा रुपयों से भरा हुआ थाल हाथ में लेकर अपने पिता 80 वर्षीय गोपीलाल शर्मा के हाथ में दे दिया। गोपीलाल ने थाल के ऊपर बिछा चादर लपेटकर इसमें रखे सात लाख रुपये चादर के अंदर बांधकर अपने पास रख लिए। कार्यक्रम के बाद लड़की पक्ष के मेहमान वापस लौटे तो परिजन उन्हें छोडऩे के लिए सड़क पर गए। लौटकर रात करीब 12:30 बजे जब इन्होंने फलदान में मिले नोटों को रखने की बात कही तथा गोपीलाल के पास रखे पैसों की तलाश की तो वह गायब थे। इसके बाद बाटिका में नोटों की खोजबीन शुरू हो गई लेकिन सात लाख रुपये नकदी नहीं मिली। देर रात परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल एवं पूछताछ की लेकिन चोर का पता नहीं लगा। इसके बाद नारायण दास शर्मा ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। परिजनों ने बाटिका के मालिक, कर्मचारी, कैमरा मैन सहित अन्य कर्मचारियों पर संदेह व्यक्त किया है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर चोर की तलाश में जुट गई है। 

Updated : 7 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top