Home > Archived > दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
X


दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग छिटपुट घटनाओं और सामान्य शिकायतों के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 72.71 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग में मतदाताओं ने सभी 673 कैंडिडेट्स के किस्मत ईवीएम में बंद कर दिए। अब सभी की नजर 10 फरवरी को आने वाले नतीजों पर है।बहरहाल, एक बेहद दिलचस्प वाकया तब सामने आया जब छतरपुर में अक्षय नाम का एक युवक अपनी शादी की रस्में बीच में छोड़कर वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच गया। उधर, बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्विटर पर किरन बेदी को दिल्ली का मुख्यमंत्री 'घोषित' कर दिया।शनिवार सुबह 8 बजे जब वोटिंग शुरू हुई तो कई दिग्गज नेताओं ने सवेरे ही वोट डाल दिए। बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरन बेदी वोट डालने से पहले सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती नजर आईँ। सवेरे जल्दी मतदान करने वालों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आप नेता अरविंद केजरीवाल, बीजेपी नेता राम माधव, आप नेता आशीष खेतान और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हैं।इस बीच घोंडा विधानसभा से बीजेपी कैंडिडेट साहिब सिंह चौहान की कार पर हमले की खबर आई। हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उधर, मंगोलपुरी से बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत कुमार को शराब बांटने का आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।वहीं, नरेला विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदाता इस बात से दुखी थे कि हर बार नेता विकास का वादा करते हैं लेकिन कोई काम नहीं करता। इधर, संगम विहार के तुगलकाबाद एक्स. के पोलिंग बूथ से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। इनके पास से वॉकी-टॉकी बरामद हुआ है।

वोटिंग के दौरान आरोपों-प्रत्यारोपों और शिकायतों का सिलसिला भी चलता रहा। बेजपी सीएम कैंडिडेट किरन बेदी ने जहां मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा शराब बांटे जाने का आरोप लगाया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा, 'केजरीवाल जी ने नहीं किया है? जो पकड़ा जाए, वही चोर।'इधर, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नुपूर शर्मा ने आप कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांगली बूथ के पास उनके और उनकी बहन के साथ धक्का-मुक्की की। नुपूर के इस आरोप पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि नुपूर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सहानुभूति बटारने की कोशिश कर रही हैं।आरोपों का सिलसिला चुनाव आयोग तक पहुंच गया। आप ने बेजपी के सीएम कैंडिडेट किरन बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की। अपने शिकायती पत्र में आप ने कहा कि किरन ने कृष्णा नगर विधानसभा में 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। तो आरएसएस के पूर्व विचारक गोविंदाचार्य ने भी अखबारों के ई-पेपर्स पर आए बीजेपी के विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर है और कांग्रेस इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। बीजेपी के प्रतिद्वन्द्वी इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रायशुमारी के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र में सत्तारूढ पार्टी के नेता ऐसा मानने से इनकार कर रहे हैं। एक वर्ष के कुछ अधिक समय के अंदर दिल्ली में दूसरी बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।दिसंबर 2013 में त्रिशंकु विधानसभा सामने आई थी जब बीजेपी ने 31, आप ने 28 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं। इसी साल बाद में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा चुनाव इस मायने में महत्वपूर्ण हैं कि चुनाव में बीजेपी की जीत से जहां उसका विश्वास बढ़ेगा वहीं उसकी हार विपक्षी दलों को मजबूती देगी। 

Updated : 7 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top