इमाम बुखारी ने दिया समर्थन, आप ने किया खारिज

इमाम बुखारी ने दिया समर्थन, आप ने किया खारिज
X

नई दिल्ली। दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने आम आदमी पार्टी के समर्थन का ऎलान किया है। मतदान से एक दिन पहले अपने सियासी बयान में इमाम बुखारी ने कहा कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने के लिए वह दिल्ली के वोटरों, खासकर मुसलमानों से अपील करते हैं कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत यकीनी बनाएं। बुखारी का कहना है कि देश के हालात बदले हैं इसलिए वह भी अपनी राय बदल रहे हैं। बुखारी ने कहा कि भाजपा को किसी हाल में समर्थन नहीं देंगे, क्योंकि भाजपा बंटवारे की राजनीति करती है। मगर बुखारी की अपील आप कोे रास नहीं आई है। आप ने बुखारी की अपील खारिज करते हुए कहा है कि इसकी जरूरत नहीं है। आप के इस रूख को बुखारी के लिए झटका माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए इमाम बुखरी ने कहा, हमने इस चुनाव में सेकुलर दल को हिमायत करने का फैसला किया है और इसी के तहत मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदरों के हक में वोट करें। दिल्ली चुनाव में यह पहला मौका नहीं है जब किसी धार्मिक गुरू ने किसी पार्टी के पक्ष में सियासी बयान दिए हों। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम ने भाजपा को को वोट देने की अपील की थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों जब बुखारी के बेटे की ताजपोशी थी, तो उसमें भी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना बुलाकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलावा भेजा था। बुखारी ने साफ कहा कि वह भाजपा को किसी भी कीमत में सत्ता में नहीं आने देना चाहते हैं। वैसे आमतौर पर बुखारी कांग्रेस के समर्थन में अपील जारी करते रहे हैं, मगर दिल्ली में कांग्रेस की हालत पतली देख शायद वह भी उसके साथ जाने से कतरा रहे हैं और पाला बदलकर आम आदमी पार्टी का साथ देने की बात कर रहे हैं।

Next Story