फाइटर जेट में बैठकर जॉर्डन के किंग खुद करेंगे ISIS के खिलाफ हमले को लीड

लंदन: आईएसआईएस द्वारा अपने पायलट को जिंदा जलाए जाने की घटना से बौखलाए जॉर्डन ने इस आतंकी संगठन को जड़ से मिटाने की कसम खा ली है। इसी क्रम में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला 2 ने आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमलों का निजी तौर पर नेतृत्व करने का फैसला किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हवाई हमलों के दौरान किंग अब्दुल्ला खुद एयरक्राफ्ट में सवार होंगे। बता दें कि सत्ता संभालने से पहले किंग अब्दुल्ला जॉर्डन के स्पेशल फोर्सेज में मेजर जनरल थे। अब्दुल्ला एक ट्रेन्ड कोबरा अटैक हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं। वह 1980 में ब्रिटेन की रॉयल मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए भर्ती हुए और बाद में ब्रिटिश आर्मी में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पोस्ट पर तैनात भी रहे।

शफाकना न्यूज और इराक न्यूज डॉट कॉम ने किंग से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि किंग अब्दुल्ला आईएसआईएस के ठिकानों पर होने वाले हवाई हमलों की कार्रवाई को निजी तौर पर लीड करेंगे। जॉर्डन के एक लेखक ने लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि किंग अब्दुल्ला निजी तौर पर उड़ान भरेंगे और आईएसआईएस के खिलाफ हमलों का नेतृत्व करेंगे। मिडल ईस्ट मामलों के जानकार जोसफ ब्राउड ने भी कहा है कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले के दौरान एयरक्राफ्ट में उड़ान भरेंगे। बता दें कि बुधवार को जॉर्डन के हवाई हमले में आईएसआईएस के 55 आतंकी मारे गए थे। 

Next Story