आप ने जारी किया राहुल गांधी की रैली को लेकर एक स्टिंग

आप ने जारी किया राहुल गांधी की रैली को लेकर एक स्टिंग
X

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को लेकर एक स्टिंग जारी किया है। राहुल गांधी की बादली में हुई रैली विवादों में घिर गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की रैली में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई।दरअसल, आप कार्यकर्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने स्टिंग के जरिए यह साबित किया है कि कांग्रेस नेता की रैली में भाड़े पर लोग जुटाए गए थे। नीरज ने मीडिया को भी वीडियो क्लिपिंग मुहैया कराई है। नीरज का कहना है कि राहुल की रैली में 300 से लेकर 500 रुपए देकर बुलाया गया था। 'आप' स्टिंग के आधार पर गुरुवार को चुनाव आयोग में शिकायत कर सकती है।दिल्ली में मतदान से दो दिन पहले 'आप' के कार्यकर्ताओं ने शराब और पैसे बांटे जाने को रोकने के लिए कमर कस ली है। पार्टी की ओर से करीब दो हज़ार स्पाई कैम (खुफिया कैमरे) की व्यवस्था की गई है, जिनकी मदद से ऐसी घटनाओं पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा करीब छह हज़ार ऑडियो रिकॉर्ड करने वाले डिवाइस भी मुहैया कराए गए हैं। 'आप' के कार्यकर्ता बाकी बूथों पर मोबाइल फोन के कैमरों के जरिये से भी निगरानी रखेंगे।

Next Story