Home > Archived > रोड़ शो के दौरान भावुक हो गयी किरण बेदी

रोड़ शो के दौरान भावुक हो गयी किरण बेदी

रोड़ शो के दौरान भावुक हो गयी किरण बेदी
X

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी अपनी कड़क छवि के विपरीत चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गई। अपने चुनाव क्षेत्र कृष्णानगर में रोड शो के दौरान अपने सख्त मिजाज के लिए मशहूर पुलिस सेवा की यह पूर्व अधिकारी का गला रोड शो में उमडी़ भीड़ को देखकर रूंध गया और आंखों में आंसू आ गये। रोड शो के दौरान लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद उन्होंने अपना चश्मा उतारा और आंसुओं की धार को चुपचाप अपने रुमाल से पोंछना शुरू कर दिया। बेदी से जब यह जानने का प्रयास किया गया कि वह भावुक किस वजह से हुई, तो उन्होंने बताया कि लोंगों का अपार प्यार पाकर वह भावुक हो गयी हैं। इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और कहा कि वह मतदाताओं को गुमराह करते हैं। उनका कहना था कि केजरीवाल निरंतर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

Updated : 4 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top