बर्दवान ब्लास्ट मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

बहरमपुर। बर्दवान ब्लास्ट मामले की जांच में जुटी एनआईए ने पडी कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक मुफज्जल आलम ऊर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया है। गत रात एनआईए ने मुर्शिदाबाद जिला स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार किया। हालांकि आरोपी लादेन का दावा है कि उसने एनआईए के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का बंग्लादेश स्थित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के साथ तालुल्कात रहे हैं। मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला इलाके के मुकीमनगर स्थित जिस मदरसे से आतंकी गतिविधियां चलाई जाती थी, लादेन उसका मालिक था। बर्दवान के खागडागढ में गत २ अक्तूबर को हुए धमाके के बाद से वह फरार था। लादेन ६ र्इंट भट्ठों का मालिक है। इसके अलावा भी उसके कई और व्यवसाय भी हैं एनआईए को विदेशों में उसके बैंक खाते होने की जानकारी मिली है। बांग्लादेश व अन्य जगहों से उसके पास पैसे आते थे। उन्हीं पैसों से मुकीमनगर मदरसे में आतंकी गतिविधियां चलाई जाती थी। आतंकी कार्रवाई की योजना बनाने में लादेन की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी। एनआईए को उससे पूछताछ में इस मामले की कुछ नई परतें खुलने की उम्मीद है।