Home > Archived > जब्त यूरिया किसानों को बांटा

जब्त यूरिया किसानों को बांटा

इन्दरगढ़। लावारिस हालत में मिले ट्रक से जब्त गई यूरिया खाद जिलाधीश प्रकाश जांगरे के आदेशानुसार एसडीएम डी.आर. कुर्रे एवं उपसंचालक कृषि एस.पी. शर्मा के निर्देशन में अंचल के कृषकों को वितरित कराया गया।
खाद थाना परिसर इन्दरगढ़ पुलिस अभिरक्षा में वितरण कराया है। यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को खाद मिलने पर जहां किसानों ने प्रशासन की प्रशंसा की वहीं जरूरत से कम खाद मिलने पर कुछ कृषकों में मायूसी भी देखी गई। जब्त यूरिया खाद भू-अधिकार ऋण पुस्तिका पर प्रति किसान को दो बोरी के मान से दिया गया। खाद वितरण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। एसडीएम श्री कुर्रे के अनुसार विगत 29 जनवरी को लावारिस हालत में यूरिया से भरा ट्रक पेट्रोल पम्प के पास से पुलिस द्वारा जब्त किया गया था, जिसे कृषि उप संचालक द्वारा वैद्यानिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण जिलाधीश को पराक्षेप करने हेतु प्रेषित किया था, जिसकी आवश्यक कार्रवाई के बाद उक्त यूरिया खाद अंचल के कृषकों को पावती के अनुसार प्रति कृषक दो बोरी के मान से वितरित करा दिया गया है।
इनका कहना है
यूरिया खाद से भरा जब्त ट्रक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा था, जिसमें करीब 500 बोरी यूरिया था। यदि बारिश हो जाती तो खाद खराब हो सकता था, इसलिए जिलाधीश के निर्देश पर यह खाद कृषकों को बांट दिया है।
डीआर कुर्रे
एसडीएम, सेंवढ़ा

Updated : 4 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top