रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
X
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के काशी में एक गरीब परिवार में पैदा हुए संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा गुरू रविदास जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। गुरू रविदास जी ने समाज में समानता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान संत रविदास जी की जंयती पर शत्-शत् नमन।
संत कुलभूषण कवि रैदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है।
आज भी सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित कर दिया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है। विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सद्व्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान बनाने में सहायक होते हैं। इन्हीं गुणों के कारण सन्त रैदास को अपने समय के समाज में अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं।