पाकिस्तान सैन्य परेड में जीनपिंग होंगे मुख्य अतिथि

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत की तर्ज पर दूसरे महाशक्ति देश चीन के राष्टपति को अपने सैन्य परेड में मुख्य अतिथि बनाने जा रहा है। पाकिस्तान इस बार अपने सैन्य परेड में शि जिनपिंग को बुलाने जा रहा है। सात वर्ष बाद देश में सलाना सैन्य परेड आयोजित होने जा रहा है। पाकिस्तान में इस तरह की परेड अंतिम बार 28 मार्च 2008 में तब हुई थी जब परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति थे। देश में खराब होते कानून व्यवस्था की वजह से इस परेड को बंद कर दिया गया था। इस परेड में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख समेत तमाम अफ़सर भाग लेते हैं और तरह-तरह के सैन्य साजो-सामान का प्रदर्शन किया जाता है।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, क्योंकि वो इसे चीन को रोकने की अमरीकी कोशिश के रूप में देख रहा है। पाकिस्तान चीन को अपना 'आल वेदर फ्रेंड'मानता है। चीन, पाकिस्तान को आर्थिक, सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देता आया है । रावलपिंडी में 23 मार्च को राष्टीय दिवस पर वार्षिक सैन्य परेड का आयोजन किया जाएगा ।