Home > Archived > रूस: पूर्व उपप्रधानमंत्री बोरिश नेम्तसोव की हत्या

रूस: पूर्व उपप्रधानमंत्री बोरिश नेम्तसोव की हत्या


मॉस्को। रूस के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बाद में विपक्ष के नेता बने बोरिश नेम्तसोव की आज मॉस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
नेम्तसोव की हत्या उस समय की गई जब उनकी एक दिन बाद शासित राष्टपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ आंदोलन करने की योजना थी। पुतिन स्वयं मामले की जांच की निगरानी करेंगे। नेम्तसोव (55) पुतिन के कटु आलोचक थे। उन्होंने सरकार की कथित अक्षमता, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और क्रेमलिन की यूक्रेन नीति का कड़ा विरोध किया था। रूसी गृह मंत्रालय ने बताया कि नेम्तसोव मध्यरात्रि के बाद क्रेमलिन के पास टहल रहे थे कि तभी एक कार से उन्हें चार गोलियां मारी गयीं।

Updated : 28 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top