बीमार यात्री व मालगाड़ी चालक को नहीं मिला उपचार

ग्वालियर। रेलगाड़ी से यात्रा के दौरान बीमार पड़े यात्रियों व मालगाड़ी चालक को जब उपचार की आवश्यकता पड़ी तो स्टेशन पर उन्हें उपचार नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार दिल्ली से झंासी की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी। उसके चालक की अचानक तवियत खराब हो गई। यह जानकारी जब डिप्टी एसएस कॉमर्शियल को मिली तो चालक को उपचार देने के लिए तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क कर स्टेशन पर आने को कहा गया। लेकिन गाड़ी आने के बाद भी चिकित्सक यहां नहीं पहुंचे। आखिर में स्थानीय अधिकारियों द्वारा दर्द की कुछ दवाएं चालक को उपलब्ध करवा कर आगे की ओर रवाना कर दिया गया और झांसी मण्डल को चिकित्सक उपलब्ध करवाने के लिए सूचित कर दिया गया । वहीं जीटी एक्सप्रेस एवं ओखा एक्सप्रेस के एस-3 कोच में यात्रा के दौरान बीमार यात्रियों को चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए कोच के टीसी द्वारा कॉमर्शियल विभाग को सूचित किया गया। कॉमर्शियल विभाग द्वारा चिकित्सक को सूचना दी दी गई। लेकिन इस बार भी गाड़ी के स्टेशन पहुंचने के बाद चिकित्सक बीमार यात्रियों को उपचार देने के लिए नहीं पहुंचे।
यदि इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है तो शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
विजय कुमार
सीपीआरओ, इलाहाबाद