पार्षद की शिकायत पर महापौर ने सुलझाया सम्पत्तिकर विवाद

स्कूल संचालक ने जमा किया कर
ग्वालियर। किराएदार और मकान मालिक के बीच जिस इमारत को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, मंगलवार को निगम कर्मचारी उसका सम्पत्तिकर वसूलने पहुंच गए। इस दौरान इन लोगों ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को वहां से जबरन बाहर निकालकर तालाबंदी शुरू कर दी। इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय पार्षद को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। लेकिन बात नहीं बनने पर पार्षद सीधे महापौर परिषद की बैठक में पहुंच गए और उन्हें मामले की जानकारी दी। इसके बाद महापौर के हस्तक्षेप पर मामला सुलझ गया और किराएदार ने मकान मालिक द्वारा नहीं भरे गए सम्पत्तिकर की राशि को जमा कर दिया।
मामल का है। यहां पर सांई नगर के सामने ब्लॉसम हायर सैकेण्डरी स्कूल संचालित है। इस स्कूल की इमारत को लेकर किराएदार और भूमिस्वामी के बीच न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। मकान मालिक ने 15 सालों से निगम में सम्पत्तिकर जमा नहीं किया जिसके कारण उन पर 19 लाख 27 हजार रुपए सम्पत्तिकर बकाया था। नगर निगम के सम्पत्तिकर अधिकारी आज वसूली करने पहुंचे और उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकाल दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पार्षद श्रीमती अनीता शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन अधिकारी नहीं माने तो वह सीधे जलविहार में महापौर परिषद की बैठक में पहुंचीं, वहां पर उन्होंने पूरी बात महापौर को बताई। महापौर ने अधिकारियों से सख्ती से कहा कि स्कूल को बंद कर वसूली नहीं की जाएगी, वसूली की आड़ में वह बच्चों को भविष्य खराब नहीं कर सकते। वहीं स्कूल संचालक ने 1 लाख 12 हजार रुपए की किश्त चैक से सम्पत्तिकर अधिकारियों को दी साथ ही उन्होंने प्रति माह एक लाख से अधिक की राशि के चैक भी अधिकारियों को सौंप दिए जिससे एक साल में पूरा सम्पत्तिकर जमा हो जाएगा।