राष्ट्रपति के अभिभाषण में नया कुछ भी नहीं : सोनिया

राष्ट्रपति के अभिभाषण में नया कुछ भी नहीं : सोनिया
X

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं है और इसमें सिर्फ नया रुप दी गयी संप्रग की कुछ नीतियों की चर्चा की गयी है ।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आज संसद के संयुक्त सत्र में आज दिये गये अभिभाषण के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा, ‘‘इसमें नया कुछ नहीं है। इनमें संप्रग की कुछ पुरानी नीतियों को ही नया रुप दिया गया और पेश किया गया है.’’ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी गई छुट्टी के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि उन्हें ‘‘कुछ सप्ताह :छुट्टी: दिये गये है । उन्हें कुछ समय चाहिए था।’’ 

Next Story