Home > Archived > यूक्रेन संकट के समाधान ​के लिए नये उपाय किये जायेंगे

यूक्रेन संकट के समाधान ​के लिए नये उपाय किये जायेंगे

ब्रसेल्स । यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोपीय संघ यूक्रेन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वहां संकट के समाधान के लिए नए उपायों पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त देश की स्थिति का जायजा लेने के लिए वह रविवार को यूक्रेन के दौर पर जाएंगे।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि 15 फरवरी को हुए द्वितीय मिंस्क समझौते के बाद से संघर्ष विराम उल्लंघन के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम साफ तौर पर ऐसी स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं, जहां कूटनीतिक प्रयास तब तक फलदायी नहीं होंगे, जब तक इन प्रयासों को विश्वसनीय समर्थन नहीं मिलेगा।टस्क ने कहा कि वह यूरोपीय संघ के नेताओं से अगले कदम पर परामर्श कर रहे हैं।

Updated : 21 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top