बिहार: मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश की फिर हो सकती है बतौर सीएम ताजपोशी

X
पटना। लंबे समय से बिहार में जारी नाटकिया सियासी घटनाक्रम शुक्रवार को संभवत: अपने अंत पर पहुंच गया। सदन में विश्वास मत पेश होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हार मान ली और राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब जेडीयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश ने ही इस्तीफा देकर जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था। उसके बाद बतौर मुख्यमंत्री मांझी ने कई ऐसे फैसले लिए और बयान दिए, जिससे जदयू नाराज हो गई। मांझी और नीतीश के रिश्ते भी तल्ख होते गए। आपको बता दें कि बिहार में आज से ही बजट सत्र शुरु हो रहा है। राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के बाद मांझी को बहुमत साबित करना था, लेकिन संख्याबल नहीं होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। मांझी के साथ बीजेपी के 87 विधायकों के अलावा जेडीयू के 13-14 विधायक थे। बीजेपी ने गुरुवार को ही मांझी के समर्थन में वोट डालने का फैसला किया था। हम गलत नहीं थे: नीतीश कुमार बिहार में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था। नीतीश ने मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहले हो जाना चाहिए था, ताकि विधानमंडल का बजट सत्र सुचारु रूप से चल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि मौजूदा घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेनकाब हो गई है और साबित हो गया है कि उनकी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) गलत नहीं थी।
Next Story