पहाड़ी पानी व जवानों का बेहतर उपयोग करें: मोदी

पहाड़ी पानी व जवानों का बेहतर उपयोग करें: मोदी
X

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 29वें अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस व अरुणाचल उत्सव का शुभारंभ करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहाड़ी पानी और पहाड़ के जवनों का बेहतर उपयोग करते हुए राज्य को विकास की मुख्य धारा लाना होगा।
उत्सव में मुख्य अथिती के रूप में भाग लेते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि एक राज्य को विकास में की धारा बहाने के लिए उर्जा और कनेक्टिविटी जरुरी है, जो आज अरुणाचल प्रदेश को मिल गया है। आज शुक्रवार से अरुणाचल प्रदेश में रेल की सेवा शुरू हो गई है और रेल विकास की एक रिढ़ कि हड्डी कि तरह है और जितना कनेक्टिविटी बढ़ेगी उतना ही राज्य में विकास आएगा। साथ ही विकास में उर्जा की जरूरत है, जो पानी से मिलता है।
राज्य में बिजली के लिए पावर प्रोजेक्ट की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि पावर परियोजनाओं के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए। अगर पहाड़ के पानी का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो अरुणाचल प्रदेश पूरे देश को बिजली दे सकता है।
इससे पहले मोदी ने राजधानी नाहरलगुन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक चलने वाली एसी एक्सप्रेस ट्रेन, नाहरलगुन से गुवाहाटी तक चनले वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस और इटानगर पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया। साथ ही 132 केवी ट्रान्समिशन लाइन की आधारशिला भी रखी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नाबाम तुकी, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के साथ ही अरुणाचल सरकार के सभी मंत्री व भाजपा के नेताओं के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।


Next Story