Home > Archived > नए वार्डों में उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं: शेजवलकर

नए वार्डों में उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं: शेजवलकर

महापौर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियर। नगर निगम सीमा में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के नवीन 6 वार्डों में जो भी आवश्यक कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। इन सभी वार्डों में बिजली पानी एवं सफाई के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। इसके साथ ही निर्माण कार्यों के लिए भी प्राथमिकता तय करें। वहीं निगम के सभी अधिकारी नए 6 वार्डों के पार्षदगणों के साथ समन्वय बनाकर इन वार्डों में मूलभूत सुविधाएंं उपलब्ध कराएं। उक्त निर्देश महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को बालभवन में आयोजित नवीन 6 वार्डों की विकास संरचना की चर्चा को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागाधिकारियों को दिए। बैठक में पार्षद पवन देवी पूरनसिंह, नरेन्द्र सिंह, सुनीता राकेश लोधी, अनुसुईया सिंह, गीता भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, केशवसिंह, अपर आयुक्त डॉ. एम.एल. दौलतानी, आर.के. श्रीवास्तव, अधीक्षणयंत्री पीएचई आर.एल.एस. मौर्य, अधीक्षणयंत्री जनकार्य प्रदीप चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता, कार्यपालनयंत्री विद्युत देवी सिंह राठौर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Updated : 20 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top