राजस्थान में स्वाइन फलू से 11 मरे, मृतक संख्या 176 हुई

जयपुर | राजस्थान में स्वाइन फ्लू रोग से बीते 24 घंटे में 11 और लोगों की जान जाने के साथ ही प्रदेश में इस वर्ष एच1एन1 वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 176 हो गई है।
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि मुख्यालय को प्रदेश में सोमवार को स्वाइन फ्लू के ग्यारह और रोगियों की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक 30 लोगों की मृत्यु जयपुर जिले में हुई है।
अधिकारी के अनुसार, स्वाइन फ्लू रोग पर काबू पाने के लिए केन्द्रीय चिकित्सा विशेषज्ञों का एक दल कल जयपुर आया था। दल ने सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ स्वाइन फ्लू के उपचार और प्रबंधों को लेकर विचार विमर्श किया।

Next Story