पाकिस्तान के फील्डिंग कोच ने इस्तीफा दिया

पाकिस्तान के फील्डिंग कोच ने इस्तीफा दिया
X

कराची। पाकिस्तान की विश्व कप की मुहिम को आज एक और झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच और ट्रेनर ग्रांट लुडेन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वह कुछ खिलाडियों के व्यवहार से नाराज थे। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को टीम प्रबंधन ने लुडेन को मनाने की काफी कोशिश की और साथ ही यह भरोसा भी जताया कि उनकी सभी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया।
लुडेन भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में मंगलवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज थे। भारत इस मैच में 76 रनों से विजयी रहा। लुडेन को पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने नियुक्त किया था। इससे पूर्व वह बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षण कोच थे और टी-20 विश्व कप (2014) के बाद बांग्लादेश टीम से अलग हुए। दक्षिण अफ्रीका के लुडेन की नियुक्ति वकार यूनिस को प्रमुख कोच, मुश्ताक अहमद को गेंदबाजी कोच और ग्रांट फ्लावर को पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने के ठीक बाद हुई थी।


Next Story