बस खाई में गिरी 10 की मौत, 40 घायल

इंदौर। इंदौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर धार के पास 60 सवारियों को लेकर जा रही एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग के घायल होने की सूचना है।
सवारियों से भरी बस झाबुआ के मछलिया घाट के पास इंदौर से गलिया कोट जा रही थी, उसी दौरान बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुवावजा देने की घोषणा की है। बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, ये सभी इंदौर और धार जिले के थे । घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक ये लोग राजस्थान में डूंगरगढ के गलियाकोट में एक धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे ।
प्रदेश के अधिकारियों के मुताबिक बस जब मछलिया घाट से गुजर रही थी उसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और धार के पास गहरी घाटी में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। धार एवं झाबुआ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। झाबुआ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने हमारे इंदौर संवाददाता को फोन पर बताया कि यहां अभी तक छह शव लाए जा चुके हैं और हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हुए है ।