यूक्रेन में संघर्षविराम पर ओबामा ने की चांसलर मर्केल से बातचीत

वशिंगटन। पूर्वी यूक्रेन में मिन्स्क समझौते के तहत संघर्षविराम की शुरुआत होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेन्को से बातचीत की। वहीं फ्रांस ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में संघर्षविराम के लिए प्रतिबद्ध है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि मर्केल और पोरोशेन्को से की गई बातचीत में ओबामा ने पूर्वी यूक्रेन में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या में वृद्धि पर संवेदना भी जताई। इसके साथ ही उन्होंने वहां, खासकर डेबाल्टसीव में, जारी हिंसा पर गहरी चिंता जाहिर की।
उनके बीच पिछले साल सितंबर में मिन्स्क में हुए संघर्षविराम एवं प्रोटोकॉल समझौतों के क्रियान्वयन की खातिर सभी हस्ताक्षरकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए भी सहमति बनी। उन्होंने इस सप्ताह मिन्स्क क्रियान्वयन योजना के जरिए इस पर एक बार फिर जोर भी दिया।
ओबामा ने यूक्रेन की संप्रभुता और एकता बनाए रखते हुए पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से अथक प्रयास करने के लिए मर्केल को धन्यवाद भी दिया।
बयान में कहा गया है कि वे आने वाले दिनों में करीबी संपर्क बनाए रखने के लिए सहमत हुए। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की संप्रभुता और एकता का सम्मान करने वाली चिरस्थायी शांति की स्थापना के महत्व पर जोर दिया।
राष्ट्रपति ओबामा ने यूक्रेन में सुधारों के एक महत्वाकांक्षी पैकेज के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुए उसके समझौते पर पोरोशेन्को को बधाई भी दी। इसके जरिए यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने और विकास एवं समृद्धि के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने में मदद मिलेगी।
ताजा हिंसा के एक दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस एवं जर्मनी के अपने समकक्षों को फोन कर पुन: कहा है कि यूक्रेन में मध्यरात्रि से शुरू होने वाले संघर्षविराम का सम्मान किया जाना चाहिए। फ्रांस के एलिसी पैलेस ने बताया कि जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और पुतिन तीनों ने मध्यरात्रि से निर्धारित संघर्ष विराम के प्रभावी होने की जरूरत की शनिवार को पुष्टि की है। पुतिन ने कहा कि विद्रोही संघर्ष विराम के लिए तैयार हैं।