बदला मौसम, दिन की सर्दी गायब

ग्वालियर। पिछले दो दिन से पड़ रही चमकदार धूप और सर्द हवाओं के थमते ही मौसम बदल गया है। इसके साथ ही शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को अधिकतम तापमान में लगभग तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 31 डिग्री के ऊपर पहुंच गया।
शनिवार को दोपहर में लोगों ने हल्की गर्मी महसूस की। वहीं तापमान बढऩे और बसंत ऋ तु के लगते ही पेड़ों से पत्तियां भी झडऩे लगी हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह में मौसम में इस प्रकार के परिवर्तन आते ही रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि अब आसमान साफ रहेगा व इसी तरह तेज धूप निकलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह की आद्र्रता 57 प्रतिशत रही जो शाम को घटकर 35 प्रतिशत ही रह गई।