बंध-पत्र की राशि जब्त कर अपराधी को जेल भेजा

मुरैना। एसडीएम सबलगढ़ अजय कटसेरिया ने बंध-पत्र की शर्तों का उल्लंघन कर फूल विक्रेता की मारपीट करने वाले आदतन अपराधी अट्टू उर्फ अटलप्रताप सिंह निवासी सुनहरा सबलगढ़ के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला प्रस्तुत किए जाने पर बंध-पत्र की राशि 25 हजार रुपए जब्त कर उसे जेल वारंट के जरिए जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अट्टू उर्फ अटल प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह जादौन निवासी सुनहरा सबलगढ़ के खिलाफ पुलिस ने 110 के तहत कार्रवाई करते हुए 25 हजार का बंध-पत्र एक वर्ष के लिए सद आचरण करने हेतु भरवाया था लेकिन अट्टू उर्फ अटल ने बंध-पत्र का उल्लंघन करते हुए 9 फरवरी को फूल विक्रेता एवं गवाह बंटी पुत्र होरीलाल बाथम की मारपीट कर दी। जिसमें पुलिस ने उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/15 धारा 327, 323, 294, 506बी के अन्तर्गत मामला दर्ज किया तथा प्रकरण धारा 122 के अन्तर्गत एसडीएम अजय कटसेरिया के समक्ष मामला पेश किया। एसडीएम ने सुनवाई के पश्चात आरोपी को जेल वांरट जारी कर जेल भेज दिया तथा 25 हजार रुपए बंध-पत्र की राशि राजसात करने के आदेश दिए।

Next Story