आरटीओ ने जब्त किए वाहन

19 वाहनों से वसूला डेढ़ लाख अर्थदंड
ग्वालियर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक निगम शुक्रवार को परविहन उडऩदस्ते के साथ ग्वालियर शहर एवं बिलौआ चैकिंग पोइंट पर वाहनों की चैकिंग करने निकले। इस दौरान उन्होंने 16 ट्रकों सहित कुल 19 वाहनों से 1 लाख 46 हजार रुपये अर्थदंड वसूल किया। अर्थदंड नहीं भरने वाले 6 वाहन जब्त किए गए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री निगम शुक्रवार की दोपहर पड़ाव थाने पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर आने वाले सामान को शहर में विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने वाले ट्रकों के क्षमता से अधिक भरे हुए मिलने पर इन ट्रकों के चालान किए। इसी प्रकार दीनदयाल मॉल के सामने दो एक हल्के माल वाहक वाहन (लोडिंग ऑटो) का चालान किया साथ ही दो ओला टेक्सियों का भी आरटीओ द्वारा चालान काटा गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उडऩदस्ते से बिलौआ पोइंट पर पहुंचकर यहां से बजरी एवं कंक्रीट भरकर निकल रहे कुछ ट्रकों के चालान किए। इस तरह परिवहन विभाग के इस छापामार दल द्वारा शुक्रवार को कुल 16 ट्रकों, एक हल्के माल वाहन, दो ओला टेक्सी पर चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 46 हजार रुपये अर्थदंड वसूला एवं 6 वाहनों को अर्थदंड जमा नहीं करने पर जब्त किया गया। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री निगम के अलावा आरटीआई आर.के.सोनी, आरटीआई भारती चौधरी, एएसआई जे.पी.हिन्ना एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे।