Home > Archived > रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करेगा 10 का नया नोट

रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करेगा 10 का नया नोट

रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करेगा 10 का नया नोट
X

मुंबई | रिजर्व बैंक ने जल्दी ही 10 रुपये का नया करंसी नोट जारी करने की घोषणा की है। यह महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत जारी किया जाएगा और इसमें रुपये का प्रतीक चिन्ह तथा नंबर के खाने में अंग्रेजी का एन अक्षर अंकित होगा।
आरबीआई की कल जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार नये नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होगा। इसका मुद्रण वर्ष 2014 है। केन्द्रीय बैंक का कहना है कि नोट का बाकी डिजाइन महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के पहले के 10 के नोटों के समान ही रहेगा। बाकी नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।

Updated : 13 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top