बिना पार्किंग वाले कई मैरिज गार्डन सील

शिवपुरी । शहर में पार्किंग के बगैर संचालित होने वाले मैरिज गार्डनों के विरुद्ध उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस का समय समाप्त होने के बाद गुरुवार को एक दर्जन से अधिक मैरिज गार्डनों में ताले लगा दिए गए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम डी.के. जैन, तहसीलदार आर.के. पाण्डेय, नपा सीएमओ कमलेश शर्मा, टीआई सुनील श्रीवास्तव, टीआई देहात, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों ने कार्यवाही करते हुए बिना पर्किंग वाले मैरिज गार्डन सील कर दिए, जबकि आज कई मैरिज गार्डन विवाह के लिए बुक किए गए थे, जिनके परिजन मैरिज गार्डनों के संचालकों को कोसते हुए नजर आए और उन्हें मुख्य दरवाजे की जगह पिछले दरवाजों से आना-जाना पड़ा।
न्यायालय के आदेश के बाद ही क्यों हरकत में आता है प्रशासन : शासन द्वारा विभिन्न विभागों में अधिकारी व कर्मचारी इस उद्देश्य के साथ तैनात किए गए हैं कि वे अपने विभागों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नागरिकों के हितों का संरक्षण का ध्यान रखें, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया जाता है। जब किसी जागरुक नागरिक द्वारा न्यायालय की शरण में जाकर जनहित में याचिका लगाई जाती है और जब न्यायालय द्वारा जनहित में निर्णय देते हुए आदेश जारी किए जाते हैं, तब ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में क्यों आते हैं।

Next Story