आतंकी होने की आशंका के चलते मचा हडकम्प


जम्मू । आज सुबह सेंट स्टीफंस इंटरनेशनल स्कूल, निहालपुर में आंतकवादी होने की खबर से हडकम्प मच गया सुबह-सुबह जब परिवार के सदस्य अपने बच्चों को स्कूल छोड कर अभी घर ही पहुंचे थे कि, स्कूल में आतंकियों के घुसने की खबर से सभी के होश उड गए। आतंकियों के स्कूल में घुसने की खबर स्कूल प्रशासन ने अधिकारियों तक पहुंचाई। इस दौरान पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल में टीचर्स ने सभी बच्चों को एक जगह एकत्र करना शुरू किया। डर इस बात का था कि किसी भी पल आतंकी गोलीबारी शुरू कर सकते हैं। खबर मिलते ही सेना का पूरा अमला मौके पर पहुंचा और स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया।
आनन-फानन में बच्चों के परिवारजन भी अपने बच्चों को बचाने के लिए स्कूल की तरफ दौड़े-दौड़े आए। बच्चों को सही सलामत देखकर पेरेंट्स की जान में जान आई। स्कूल के पास ही आर्मी कैंट होने के कारण हमले की आशंका और बढ़ गई थी क्योंकि पेशावर में आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी चेतावनी दे चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्कूल पर हमला करके पेशावर हमले का बदला लिया जाएगा। इस चेतावनी के कारण अफवाह को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई। स्कूल खाली होने के बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई आतंकी या हथियार नहीं मिला।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि, आतंकी होने की अफवाह गलत पाई गई है, यह किसी की शरारत है।स्कूल प्रशासन का कहना है कि, अफवाह फैलाने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बहरहाल गनीमत रही कि यह अफवाह गलत साबित हुई और सभी बच्चे सुरक्षित रहे।

Next Story