फम्र्स एंड सोसायटी का आदेश बना फुटबॉल

ग्वालियर। अवध सिंह धाकरे के मामले को लेकर फम्र्स एंड सोसायटी का आदेश चेम्बर के लिए फुटबॉल बनकर रह गया है। जहां चेम्बर सचिवालय का कहना है कि फम्र्स एंड सोसायटी का आदेश चेम्बर अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गर्ग को भेज दिया गया है। वहीं चेम्बर अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अभी ऐसे किसी भी आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि फम्र्स एंड सोसायटी ने चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य नरेश अग्रवाल और रवि गुप्ता के पत्रों को लेकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर रोक लगा दी थी। फम्र्स एंड सोसायटी का कहना था कि पहले नरेश अग्रवाल और रवि गुप्ता के मामलों को निपटाया जाए उसके बाद ही चुनाव हो। इसके उपरांत चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य अवध सिंह धाकरे ने फम्र्स एंड सोसायटी में आवेदन दिया था कि चेम्बर के चुनाव को एक वर्ष का विलंब हो गया है। अत: चेम्बर चुनाव शीघ्र कराया जाना चाहिए। इस पत्र में उन्होंने चेम्बर के संविधान की धारा 16.4 के तहत चेम्बर निर्वाचन तीन वर्ष पश्चात होने पर लिखा था। इसके साथ यह भी लिखा था कि वर्तमान पदाधिकारियों को चार वर्ष पूरे हो गए हैं और चेम्बर चुनाव नहीं हो रहा है। इस पर फम्र्स एंड सोसायटी ने आदेश दिया था कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपने संविधान के अनुसार चुनाव करवा सकता है। फर्म एंड सोसायटी के इस आदेश से चेम्बर चुनाव का रास्ता साफ होता नजर आने लगा है। लेकिन जब इस आदेश के बारे में चेम्बर पदाधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस प्रकार के आदेश का कोई पत्र नहीं मिला है। लेकिन इस मामले को लेकर चेम्बर उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सोमवार को फर्म एंड सोयायटी के आदेश की प्रति और अवध सिंह धाकरे का आवेदन चेम्बर सचिवालय को 1.30 बजे के उपरांत भेज दिया। जिसमें यह भी बताया गया है कि अविलंब एक बैठक करके चेम्बर चुनाव के लिए चर्चा कर निर्णय लिया जाए।
डाक प्रतिदिन पदाधिकारियों को भेज दी जाती है
वहीं चेम्बर सचिवालय का कहना है कि प्रतिदिन आने वाली डाक को संबंधित पदाधिकारी को शाम 7 बजे भेज दी जाती है। इसी क्रम में फम्र्स एंड सोसायटी का आदेश और आवेदन भी चेम्बर अध्यक्ष को भेज दिया गया है।
अवध सिंह धाकरे के मामले को लेकर मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। आज मेरा स्वास्थ्य खराब है, मैं कल जाकर देखूंगा।
विष्णु प्रसाद गर्ग, अध्यक्ष
चेम्बर ऑफ कॉमर्स
मेरे द्वारा अवध सिंह धाकरे के मामले को लेकर आदेश की प्रति चेम्बर अध्यक्ष और सचिव के नाम से चेम्बर सचिवालय में पहुंचा दी गई है।
डॉ. प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष
चेम्बर ऑफ कॉमर्स