बस-कार भिड़ंत में दो घायल

भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत एक बस और कार आपस में भिड़ गए, जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राममोहन पाण्डेय पुत्र श्रीकृष्ण पाण्डेय उम्र 42 वर्ष निवासी हमीरपुरा एवं महेश पुजारी पुत्र रामेश्वर दास उम्र 38 वर्ष निवासी मेहदवा आश्रम कार एम.पी.06 डी.6134 में सवार होकर मेहदवां आश्रम से दंदरौआ धाम भण्डारे में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे कि तभी मेहदा पुल पर सामने से तेजी से आ रही बस क्र. एमपी30 पी.1136 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार देानों लोग घायल हो गए। इस घटना को अंजाम देकर बस चालक मय बस के मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
Next Story