Home > Archived > राशन मांगने गुना पहुँचे कुंभराज के ग्रामीण

राशन मांगने गुना पहुँचे कुंभराज के ग्रामीण

प्रशासन के दर पर दी दस्तक, कहा- मनमानी कर रहा सेल्समेन

गुना। राशन मांगने कुंभराज के ग्रामीण आज गुना पहुँचे। यहां उन्होने कलेक्ट्रेट में दस्तक देकर प्रशासन से राशन की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कंट्रोल संचालक मनमानी कर रहा है। कुंभराज के मोतीपुरा, कडारया, केकड़ीवीरान, बजारीकला के ग्रामीण जमनालाल, संपतराम, राम सिंह, भूरा, हजारीलाल, प्रहलाद, रंगलाल, चैन सिंह आदि ने बताया कि कंट्रोल संचालक राशन की कालाबाजारी कर रहा है और उन्हे राशन प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिससे वह परेशानी का सामना कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार न तो उन्हे केरोसिन दिया जा रहा है और नाही अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है। पूर्व में इसको लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद व्यवस्था दुरुस्त हो गई थीं, किन्तु अब फिर कंट्रोल संचालक मनमानी पर उतर आया है।

सरपंच है बहन
ग्रामीणों ने बताया कि कंट्रोल संचालक की बहन एक ग्राम पंचायत की सरपंच है, जिससे उसकी मनमानी चल रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त कंट्रोल संचालक को हटाकर किसी अन्य की नियुक्ति की जाए, जिससे उन्हे समय पर राशन मिल सके। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोग आज आवेदन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिनके आवेदन एसडीएम बीडी द्विवेदी ने लिए।

Updated : 8 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top