बाबरी ढांचा गिराये जाने की 24वींं बरसी पर, विहिप व बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा

सुरक्षा के लिए धर्मस्थलों पर तैनात रहा पुलिस बल


मुरैना। अयोध्या मेें स्थित राम जन्मभूमि पर बाबरी ढांचा ढहाये जाने की 24 वीं बरसी के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से शौर्य यात्रा निकाली, जो हनुमान चौराहे पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये पुलिस ने धर्मस्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया था।
हनुमान चौराहे पर सभा को विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष डा. केएन मिश्रा, मठ मंदिर विभाग प्रमुख गिर्राज डण्डौतिया ने संबोधित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबर के सेनापति मीरबाकी ने भगवान राम के मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद का ढांचा बनाया था, 6 दिसम्बर 92 को ढांचे के रूप में 400 साल से खड़े इस कलंक के ढांचे को विहिप व बजरंग दल के कार्य सेवकों ने ध्वस्त कर दिया। इस उपलक्ष में प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस मनाया जाता है। वक्ताओं ने कहा कि विहिप व बजरंग दल समेत करोडों हिन्दू राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने के लिये कृत संकल्पित हैं, समय आने पर उसी स्थान पर रामलला का भव्य मंदिर बनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में गौ सेवा प्रमुख ओमकार राजपूत, संगठन मंत्री उमेश पाराशर, जिला महामंत्री धमेन्द्र शर्मा, जिला संयोजक गिरिजा शंकर सिकरवार, लोकेन्द्र हर्षाना, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र तोमर, नगर अध्यक्ष रामलखन यादव, नगर मंत्री रमाकान्त मिश्रा, समरसता प्रमुख बबलू चौहान, आशीष परमार, रॉकी जाट, कल्लू तोमर, जिला गौ रक्षा रवि अवस्थी, अजय पाराशर, रिंकेश शर्मा, पवन मावई, संतोष गुर्जर, नीरज भदौरिया, रवि हर्षाना, जनक सिंह सोलंकी, अशोक आरोलिया, अमित कुलश्रेष्ठ, अनिल आरोलिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story