Home > Archived > देश में कहीं असहिष्णुता का माहौल नहीं: सीजेआई

देश में कहीं असहिष्णुता का माहौल नहीं: सीजेआई

देश में कहीं असहिष्णुता का माहौल नहीं: सीजेआई
X

नई दिल्ली । देश के नए न्यायाधीश चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा कि देश में कहीं असहिष्णुता का माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि ये देश सभी धर्मों के लिए है। साथ ही यह इतना बड़ा देश है और कुछ आवाज कहीं से उठती है तो उससे डरना नहीं चाहिए, बल्कि लोगों को अदालत पर भरोसा होना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर सियासत के लोग क्या कह रहे है, वो मुझे नहीं पता। जस्टिस टीएस ठाकुर के बयान का भाजपा ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि देश में असहिष्णुता जैसा कोई माहौल ही नहीं है। असहिष्णुता का मुद्दा मात्र विपक्ष द्वारा खड़ा गया था ताकि उन्हें बिहार विधान सभा चुनाव में सहायता मिल सके।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चीफ जस्टिस ने जो कहा है, उसका हम समर्थन करते है। उनकी कही बात पूरी तरह से सही है। देश में असहिष्णुता का कोई माहौल ही नही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग असहिष्णुता के मुद्दे को जानबूझ कर उठा रहे है, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरु किए गए विकास के मुद्दे को अनदेखा कर राष्ट्र का अपमान किया जा सके। भाजपा नेता के मुताबिक देश में लगभग 121 करोंड़ की आबादी है। अगर कुछ घटना देश में घट जाती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि देश असहिष्णु है।
इसी तरह भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ ने भी जस्टिस ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए असहिष्णुता के मुद्दे को बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाए गए एक मुद्दे का रुप बताया। भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ ने कहा कि स्वंय देश के मुख्य न्यायाधीश यह कह रहे है कि यह एक सियासी मुद्दा है, और देश में कही भी ऐसा माहौल नहीं है।

Updated : 6 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top