भयभीत डिप्टी रजिस्ट्रार ने छोड़ा परीक्षाओं का प्रभार

मामला जीविवि परीक्षाओं का

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रविशंकर सोनवाल ने परीक्षा केन्द्रों को लेकर चल रहे प्रदर्शन और हंगामे से दु:खी व अपनी जान को खतरा बताते हुए शुक्रवार को परीक्षा कार्य का प्रभार छोड़ दिया है। उन्होंने विवि की कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला और रजिस्ट्रार डॉ. आनंद मिश्रा को सम्बोधित एक पत्र में कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वह परीक्षा कार्य में भी दलाली कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थओं को लेकर लगे धांधली के आरोपों पर सीबीआई, सीआईडी, हाईपॉवर कमेटी या किसी अन्य सरकारी एजेन्सी से जांच कराने की मांग की है। श्री सोनवाल ने कहा है कि विगत दिनों समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि केन्द्रों में गड़बड़ी व अनियमितताओं का वातावरण बन रहा है। जिसके चलते मेरी कार्यप्रणाली पर संदेह प्रकट किया गया। इस मामले में किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इससे यह साबित होता है कि परीक्षा शाखा में सब गड़बड़ चल रह रहा है। इन सभी कारणों से दु:खी होकर मैं त्यागपत्र दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह संदेह भी जताया कि मुझ पर कभी भी हमला हो सकता है, इस तथ्य से वरिष्ठ अधिकारी भी सहमत होंगे। श्री सोनवाल ने बताया कि पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के दौरान निजी महाविद्यालयों के होम सेंटर और एक ही मालिक के दो कॉलेजों को एक-दूसरे का परीक्षा केन्द्र बना दिया करते थे, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद 21 होम सेंटर, 7 सामूहिक नकल और एक ही मालिक के 7 सेंटरों पर कार्रवाई की गई है। और उनके परीक्षा केन्द्रों को दूसरे महाविद्यालय में भेजा गया है।
इस सम्बन्ध में जब कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नम्बर 9826038184 बात करना चाही तो वह पूरे समय कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता रहा।

Next Story