17 जनवरी को होगी पुनर्मतगणना

मामला अचलेश्वर न्यास कार्यकारिणी चुनाव का
ग्वालियर। श्री अचलेश्वर सार्वजनिक न्यास के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुए चुनाव में पराजित प्रत्याशियों द्वारा मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अब आगामी 17 जनवरी को पुनर्मतगणना कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज इन प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत एसडीएम से की थी। जिस पर एसडीएम महिप तेजस्वी ने आपत्ति करने वाले सदस्यों से कहा था कि वे इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी से मिलें। जिस पर सदस्यों ने मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया था। बुधवार को आयोजित बैठक में निर्वाचन अधिकारियों ने उक्त आपत्ति पर निर्णय लेते हुए सदस्यों को आश्वासन दिया है कि 17 जनवरी को कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पुनर्मतगणना की जाएगी।
न्यास के पदाधिकारियों को दिए प्रमाण पत्र:- श्री अचलेश्वर सार्वजनिक न्यास के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुधवार की दोपहर न्यास कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह जानकारी चुनाव अधिकारी आदित्य बल्लभ त्रिपाठी ने दी। उधर युवक हिन्दू महासभा द्वारा जिंसी नाला न.2 स्थित जय विजय भवन में न्यास के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय योग संस्थान के जिला प्रमुख महेश अग्रवाल उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद बाबूलाल चौरसिया, रामबाबू सेन, मोहन सिंह बघेले उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने की। स्वागत समारोह में न्यास के मुख्य न्यासी बसंत शर्मा, अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन गर्ग, सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी, कोषाध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, व्यवस्थापक सचिव निशांत सिंघल, व्यवस्थापक सह सचिव रामकुमार गोयल उपस्थित थे।
इन्होंने कहा
17 जनवरी को आपत्तिकर्ता सदस्यों की पुनर्मतगणना की जाएगी। अगर सदस्य इससे भी संतुष्ट नहीं होंगे तो दोबारा मत पत्रों की गिनती की जाएगी।Ó
आदित्य बल्लभ त्रिपाठी
निर्वाचन अधिकारी अचलेश्वर न्यास