जयारोग्य अधीक्षक का पुतला फूंका

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में अनियमितताओं एवं मरीजों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार के विरुद्ध अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्वालियर ने फूलबाग चौराहा पर जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.एस.सिकरवार का पुतला दहन किया एवं विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम पंचायत के जिला सचिव देवी सिंह राठौर ने बताया कि जयारोग्य अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ मारपीट की जाती है। कमीशन के लालच में मरीजों के परिजनों से दवाएं अस्पताल के बाहर से मंगाई जा रही हैं। चिकित्सक हजारों रुपये की जांचें अकारण ही करा रहे हैं। वहीं राज्य शासन से प्राप्त नि:शुल्क दवाओं की कालाबाजारी कर बेची जा रही है। ग्राहक पंचायत का आरोप है कि कमीशन के लालच में जयारोग्य अस्पताल को नर्क बना दिया है। इस तरह की गड़बडिय़ां दूर नहीं होने पर ग्राहक पंचायत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने जयारोग्य अधीक्षक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस अवसर पर डॉ. राहुल शर्मा, लाखन सिंह टंडन, आशीष तिवारी, जयदीप भदौरिया, भरत सिंह, घनश्याम भदौरिया, शैलेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Next Story