पिता करता रहा पुत्री से दुष्कर्म, दादा ने पकड़वाया

बबीना(झांसी)। एक कलयुगी पिता पिछले कई महिनों से अपनी ही नावालिग पुत्री के साथ बार बार बलात्कार करता रहा और पुत्री लोक लाज के डर से चुप रही लेकिन जब दादा ने देखा तो उसे पकडकर पुलिस को सौपा है जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल निवासी सुरेन्द्र साहू के फार्म हाऊस ग्राम घिसौली थाना बबीना स्थायी निवासी दतिया जनपद के ग्राम बसई निवासी हरनायण कुशवाहा (बदला नाम) ने बबीना थाने में आकर लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र एवं पुत्रबधु के साथ उसकी 13 वर्षीय नातिन भी रहती है 27 दिसम्वर 2015 को रात्री 10 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गये तभी उसकी नातिन के पास उसका लडका जिसकी वह पुत्री है बह गया और उसके साथ जोर दवरदस्ती कर बलात्कार करने लगा चीखने की आबाज सुनकर सभी लोग जा गये तो टपरे में जाकर देखा और उसे रोका इसके बाद उसकी नातिन ने बताया कि उसका पिता उसके साथ एैसा पहले भी करता रहा है पुलिस ने तहरीर पर आरोपी रामरतन के खिलाफ धारा 376, 5ठ एवं पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।