Home > Archived > जनसुनवाई में लगे खेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे

जनसुनवाई में लगे खेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे

बमौरी विधायक की अगुवाई में कांग्रेसियों और खिलाडिय़ों ने किया प्रदर्शन, आवेदन सौपे
गुना। शहर में स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन के क्रम में आज जनसुनवाई में प्रदर्शन कर आवेदन सौंपे गए। प्रदर्शन बमौरी विधायक महैन्द्र सिंह सिसौदिया की अगुवाई में किया गया और इस दौरान खेल मंत्री मुर्दाबाद सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी रैली के रुप में जनसुनवाई में पहुँचे। यहाँ स्टेडियम को प्रशासकीय स्वीकृति की मांग को लेकर कई आवेदन सौपे गए। इससे पहले सड़क पर हॅाकी खेलकर विरोध जताया गया।
लग रहा जाम
कांग्रेस द्वारा प्रतिदिन 3 घंटे नगर भवन के सामने धरना देकर स्टेडियम निर्माण की मंाग उठाई जा रही है। इस दौरान सड़क पर कभी क्रिकेट, कभी बास्केटबॉल खेलकर विरोध जताया जा रहा है, जिससे जाम के कारण लोगों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज भी हॉकी खेली गई, जिससे लंबे समय तक हनुमान चौराहे पर जाम लगा रहा।
इलाज के लिए एकत्रित की 50 हजार की सहयोग राशि
जनसुनवाई में पुरानी छावनी निवासी कार्तिक पुत्र सुरेश रजक के इलाज के लिए 50 हजार की सहयोग राशि एकत्रित कर दी गई। कार्तिक के यूरिन का ऑपरेशन होना है, जिसमें काफी खर्च आना है। सहायता की मंाग लेकर कार्तिक अपने पिता के साथ जनसुनवाई में पहुँचा था। यहाँ कलेक्टर सहित कृषि विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने 10-10 हजार रुपए एकत्रित कर कार्तिक को इलाज के लिए दिए। इसके साथ ही कस्बामढ़ी गांव निकवासी बाबूलाल अहिरवार के पुत्र विशाल की आंख में लकड़ी लगने से उसकी एक आंख खराब हो गई है। बालक का इलाज इंदौर में होना है। कलेक्टर शुक्ला और सिविल सर्जन डॉ. वायएस रघुवंशी ने इंदौर के नेत्र विशेषज्ञ से चर्चा कर इलाज करने और राशि खुद भेजने की बात कही।
पार्षदों ने उठाई कैन्ट रोड के निर्माण की मांग
- विवेक कॉलोनी से लेकर हनुमान चौराहे तक रोड निर्माण की मांग जनसुनवाई में पार्षद, मनीष शर्मा, बीटू रघुवंशी, रामबाबू राठौर, शिशुपाल, रमेश भील आदि ने उठाई है। आवेदन में बताया कि विवेक कॉलोनी से हनुमान चौराहा तक की रोड की हालत काफी दयनीय है। जिसके चलते नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जमीन पर कब्जे की शिकायत
-दबंगों द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया और तलवार की नोंक पर पूरी जमीन में लगी फसल को नष्ट कर दिया है और हर समय जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जनसुनवाई में म्याना के ऊमरी निवासी अशोक पुत्र लक्ष्मण ढीमर ने इस आशय की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक उनकी यह जमीन पुस्तैनी है और इस जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। परिवार के भरण-पोषण के लिए कोई साधन नहीं हैं।

Updated : 30 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top