Home > Archived > छात्रवृत्ति में लापरवाही पर दस डीडीओ को नोटिस

छात्रवृत्ति में लापरवाही पर दस डीडीओ को नोटिस

दो जनवरी तक समस्त बच्चें की छात्रवृत्ति स्वीकृत करने की दी हिदायत

ग्वालियर। समग्र छात्रवृत्ति में लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के दस डीडीओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अभी तक समग्र छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं पंजीयन का काम 92 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, लेकिन कई जिलों में यह काम पिछड़ा हुआ है। इस पर आयुक्त लोक शिक्षण डी.डी. अग्रवाल ने समग्र छात्रवृत्ति का काम 90 फीसदी से कम होने पर संबंधित डीडीओ को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके पालन में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. उपाध्याय ने जिले के ऐसे नौ डीडीओ को नोटिस थमा दिए हैं, जिन्होंने अभी तक समग्र छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं पंजीयन का काम 90 फीसदी भी पूर्ण नहीं किया है। इन सभी को श्री उपाध्याय ने एक जनवरी तक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं पंजीयन का शत प्रतिशत काम पूर्ण करने की हिदायत दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया कि जिले में वर्ष 2013-14 में केवल चार छात्रों और वर्ष 2014-15 के 46 छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृति होना शेष है, जबकि वर्ष 2015-16 के लगभग 90 फीसदी छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं पंजीयन का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण ने दो जनवरी तक यह काम शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उनके इस आदेश के पालन में उन्होंने जिले के समस्त डीडीओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। श्री उपाध्याय ने बताया कि तय समय-सीमा में यह कार्य पूर्ण नहीं करने वाले डीडीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से देश के सभी स्कूली बच्चों को समग्र शिक्षा पोर्टल के जरिए छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है। सभी बच्चों की जानकारी इस पोर्टल पर फीड हो जाने पर उनके बारे में बार-बार विभिन्न जानकारियां प्राप्त करने की जरूरत नहीं होगी। बच्चों के समग्र यूनिक आईडी को समग्र शिक्षा पोर्टल पर लिंक करते ही उनसे संबंधित समस्त ब्यौरा प्राप्त हो जाता है। कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि अब ऑनलाइन उनके बैंक खातों में समग्र शिक्षा पोर्टल के जरिए भेजकर उनको छात्रवृत्ति स्वीकृति के संबंध में सूचना एसएमएस से तुरंत दी जा रही है। इस प्रकार नौ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 30 प्रकार की छात्रवृत्ति का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।

Updated : 30 Dec 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top